#moradabadnews #upnews #2024election #livemediatoday #mda #moradabad_breaking_news #moradabad_news #moradabadlivenews #moradabadpolice #uppolice
मुरादाबाद में भावाधस ने बड़ी धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
मुरादाबाद में रविवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव कचहरी स्थित उत्सव भवन में मनाया गया है, भावाधस के कार्यक्रम में पहुंचे धर्मगुरु डॉ .देव सिंह अद्वेति का भव्य स्वागत किया गया जिसमें समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। धर्मगुरु का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर सभी धर्म प्रेमियों ने गुरु जी के चरण छूकर आशीर्वाद लिया एवं लाभ कमाया। फूलों की मालाओं के साथ-साथ नोटों के हार भी गुरु को पहनाएं गए तथा गुरुजी को वस्त्र भेंट किए गए, कार्यक्रम में स्वागत को देखकर गुरुजी गदगद हो गए, चंडीगढ़ से पधारे-ओपी द्रविड़ व प्रदीप बागड़ी हरियाणा तथा उत्तराखंड से अमरेश पंवार अद्वैति, चंडीगढ़ से अश्वनी सोता, लुधियाना से विजय मानव, मदन शीर्षवाल राजस्थान, महाराष्ट्र से आनंद ढकोलिया, झारखंड से रामौवतार कांगड़ा, बिहार से डॉक्टर संजय आदि ने गुरु जी का स्वागत एवं गुरु पूर्णिमा में सहयोग किया। इस मौके पर राष्ट्रीय संचालक लल्ला बाबू द्रविड़, रवि द्रविड़, बालवीर भारती, विजेंद्र भार्गव, रॉबर्ट चौधरी, एडवोकेट आदेश कुमार, विशाल शरन, विशाल द्रविड़, गौरव द्रविड़, विक्की बादशाह, दीपू पारछा, सुनील पारछा, सुशील पाल, जगजीवन, रामप्रकाश, ओमकार, संतोष बाल्मीकि, प्रेम नरेश, दीप सिंह राही, दीपलव, बबलू, डॉ. महेश कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।