मुरादाबाद के ग्राम गोट में गंदगी के चलते लोगों का जीना हुआ दोभर, ग्राम प्रधान की अनदेखी आई सामने

Опубликовано: 17 Август 2024
на канале: LIVE INDIA NEWS MBD
51
1

मुरादाबाद के ग्राम गोट में गंदगी के चलते ग्रामीणों का जीना दुबर हो गया है साफ सफाई बेहाल है और गंदगी के मारे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों को कहना है कि यह पर हर बरसात में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है और कीचड़ और गंदगी का अंबार लग जाता है, कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है और ना ही ग्राम प्रधान द्वारा यहां आकर देखते हैं वहीं लोगों का कहना है कि लगातार गंदगी होने से यहां पर कीड़े मकोड़े और मच्छरों की पैदावार हो रही है जिसके चलते हम लोग बीमार होने का डर सता रहा है।


मुरादाबाद के सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत गोट में ग्राम प्रधान की अनदेखी के चलते ग्रामीणों में भारी रोशनी ग्राम प्रधान ने गांव में कोई भी जाड़ा विकास नहीं हो पाया है और कुछ जगह गंदगी फस रही है वहीं नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आने लगा है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीण कहना है कि कीचड़ के चलते जब हम यहां से वाहन लेकर जाते हैं तो हमें भारी दिक्कत हो सामना करना पड़ता है और कई बार वहां वाहन लेकर गिर भी जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन यहां पर कोई ना कोई हादसा होता रहता है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा यहां कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा जिसके चलते हम लोगों में भारी रोष है।लोगों का कहना है कि लगातार गंदगी और नालियों की कीचड़ सड़कों पर आ गई है सड़कों के गंदे पानी से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कहना है कि हमने कई बार ग्राम प्रधान इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया। वही ग्रामीणों ने अब मुरादाबाद प्रशासन से अपने गांव में विकास कार्य व साफ सफाई को लेकर गुहार लगाइए कि उनके गांव में साफ सफाई कराई जाए और जो सड़के बदहाल उनका नवीकरण कराया जाए।


#moradabadnews #moradabad_news #mda #2024election #upnews #moradabad_breaking_news #moradabadpolice