#moradabadnews #upnews #2024election #livemediatoday #mda #moradabad_news #moradabadlivenews #moradabad_breaking_news #suhaildevparty #suhaildevsamajparty
मुरादाबाद में सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा मुरादाबाद डीएम कार्यालय पर पहुंचे और विज्ञापन दिया जाए ज्ञापन में सुहेलदेव पार्टी समाज पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी का कहना है कि मुरादाबाद नगर निगम अधिकारियों की मानसिकता समाजवादी की मानसिकता है वह समाजवादी पार्टी की मानसिकता के आधार पर काम कर रहे हैं जो कि योगी सरकार को बदनाम कर रही है उन्होंने बताया कि अभी पिछले दिनों हमारी एक महिला कार्यकर्ता का सालों सिविल लाइन क्षेत्र में है जहां जनरेटर हटाने को लेकर नगर निगम अधिकारियों द्वारा उनके साथ गलत व्यवहार किया गया एवं जब उन्होंने बताया कि उसे पहले पार्टी से जुड़ी हुई है तो वह गलत भाषा का प्रयोग किया जिसके चलते हम उसकी करिंडा करते हैं और मुरादाबाद जिला अधिकारी से मांग करते हैं कि ऐसे अधिकारियों की मानसिकता समाजवादी की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।