नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी | Latest News

Опубликовано: 16 Август 2018
на канале: Amit Kumar
20
2

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी | गुरुवार शाम 5:05 बजे दिल्‍ली स्थित एम्‍स में ली अंतिम सांस|

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एम्स में आखिरी सांस ली, वह कल से जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। भारतीय जनता पार्टी के 94 वर्षीय दिग्गज नेता को किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब आने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती कराया गया था।
एम्स ने कल रात एक बयान में कहा, ‘दुर्भाग्यवश, उनकी हालत बिगड़ गई है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’ एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ गई थी, जिसके बाद अभी जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।