Yagaul Budi | Garhwali short film|

Опубликовано: 01 Январь 1970
на канале: HAREN RAWAT
838
124

Earphone highly recommended.

#uttarakhand #garhwali #garhwalifilm #shortfilm #migration #filmonmigration #पलायन

हेलो दगड्यो ,

मेरा ये प्रयास हो सके किसी को पसंद आये किसी को न आये । ये सिर्फ एक फ़िल्म ही नही है बल्कि कहानी है उन तमाम पहाड़ के लोगो की जो आज भी पलायन का शिकार है और अकेले रहने पर मजबूर है । चमोली मे हरनी नामक गाँव की ये कहानी हमारे पुरे उत्तरखण्ड की है । पलायन की मार न सिर्फ गढ़वाल बल्कि जौनसार से लेकर कुमाऊँ तक झेल रहा है ।
फ़िल्म का नाम यगौल बूड़ि रखा गया है क्योंकि चमोली में अकेलेपन को यही बोला जाता है जिसका मतलब वो बूढा जो अकेले रहता है । लेकिन उत्तराखण्ड में कुमाऊँ हो या जौनसार या गढ़वाल कहीं युकिल , इकुल , यकले आदि के नाम से बोला जाता है । शब्द भले ही थोड़ा बहुत अलग अलग हो लेकिन दर्द सबका एक ही है ।
फ़िल्म में दिखाया गया है एक व्यक्ति जो अकेले रहता है चौमास में कैसे अपने दिन काट रहा है हर रोज एक ही काम । वैसे तो वहाँ के लोग सब्जी उगाने और बाजार में बेचने में निर्भर रहते है परुन्तु चौमास की मुश्लाधार बारिश ने सब नष्ट कर दिया है । बार त्योहारों में , कौथिक में जलेबी बनाना एक मात्र काम रह जाता है जिससे जीविका चल सके ।
फ़िल्म में एक ही सीन बार बार गठित होने का प्रयाय है कि वो बुड्या हर रोज एक ही काम करते है । और फिर एक दिन उन्हें याद आती है उन दिनों की जब सब लोग थे झूमते गाते थे जो अब लगभग समाप्त हो चुका है ।


आप सभी का धन्यवाद ।


यह फ़िल्म एक मोबाइल फ़ोन द्वारा शूट व एडिट की गई है ,कई सारी खामियां हो सकती है । मेरा प्रयास अच्छा से अच्छा बनाना रहा जिसके लिए में निरंतर सीख रहा हूँ ।

फ़िल्म में वौइस् ओवर देने वाले traveller the kabira का तह दिल से धन्यवाद ।
इनके बारे में और अधिक जाने , इन्होंने पर्यावरण को बचाने की मुहिम में और लोगो तक जागरूकता फैलाने के लिए बिन्दुखत्ता से नेपाल तक का सफर साईकल में तय किया है ।

https://instagram.com/traveller_the_k...


#uttarakhand #shortfilm #garhwalifilm #film #filmmaker #mobilefilmmaking #shotonphone