LIC की नई पॉलिसी जीवन शांति हर साल पाएं 96 हजार रुपये पेंशन | LIC Jeevan Shanti policy in hindi

Опубликовано: 15 Сентябрь 2018
на канале: Harry Da Mantra
174,495
1k

नमस्कार दोस्तों ,
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC जीवन शांति के नाम से नई पॉलिसी लेकर आई है। जहां आप बस एक बार इन्वेस्टमेंट करके जीवनभर पेंशन हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक नॉन मार्केट लिंक्ड प्लान है। मतलब आपको गारंटीड और फिक्स रिटर्न मिलेगा। यह रिटर्न देने की गारंटी खुद एलआईसी लेगी। इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसे आप अपने माता-पिता या भाई-बहन के साथ ज्वाइंट रूप से भी हासिल कर सकते हैं। इसके चलते आपके माता-पिता या भाई-बहन के बाद ठीक उसी निवेश पर आपको भी पेंशन मिलती रहेगी।


https://www.licindia.in/CorporateSite...

Thanks For Watching

Harry Da Mantra