How to Increase System Memory | System Working Very Slow | How to Increase System Performance
जैसा की आप सभी जानते है की जब भी किसी कंप्यूटर पर कोई एप्लीकेशन चलती है तो इस एप्लीकेशन को चलने के लिए मुख्या मेमोरी RAM की खपत होती है, और यही कंप्यूटर की परफॉरमेंस पर प्रभाव डालती है, इसका तात्पर्य यह है की आपके कंप्यूटर में जितनी Ram होगी उसी हिसाब से कंप्यूटर के एप्लीकेशन फ़ास्ट कार्य करेंगे | इसलिए जब आपके कंप्यूटर सिस्टम में एक से अधिक एप्लीकेशन एक साथ कार्य करती है तो आपके कंप्यूटर की परफॉरमेंस में प्रभाव पड़ता है इसलिए कभी कभी भौतिक मेमोरी आपके कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए पर्याप्त नहीं होती है सभी एप्लीकेशन को एक साथ चलाने के लिए इस लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक इस समस्या को सुलझाने के लिए एक फीचर दिया है जिसे वर्चुअल मेमोरी कहते है |
Thanks For Watching
Harry Da Mantra