25 Year Ago #wedding #silverjubliee #uttarakhand
अनमोल यादों के पिटारे में जुड़ गया एक और साल,
आपके साथ बिताया हर लम्हा होता है बेमिसाल,
शादी की इस 25वीं सालगिरह पर बस दिल से निकलती है यही दुआ,
आपका साथ मिले हर जन्म में तो यूं ही बीते जिंदगीयां खुशहाल।
पति-पत्नी के रिश्ते की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बिना कुछ कहे ही एक-दूसरे के मन की बात जान लेते हैं।
कई सारे लोगों से मिली सालगिरह की शुभकामनाएं,
इन्हें पढ़कर दिल को हुआ बेहद अच्छा एहसास,
आपकी विशेज हमेशा रहेगी हमारे पास,
इस विशेष अवसर को खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।