#बससेपाकिस्तान #jaydwarkadhish #nadabet #indiapakistanborder
India Pakistan border | Traveling to India Pakistan border by Gsrtc bus | seema darshan nadabet | बस से पाकिस्तान
इस वीडियो में आपने देखा नाडाबेट जो गुजरात के बनासकाठा जिले में स्तिथ है। नाडाबेट भारत पाकिस्तान की बॉर्डर से सटा इलाका है। यहां भारत पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय 0 पॉइंट बॉर्डर स्तिथ है। गुजरात टूरिज़म ओर bsf के आपसी सहयोग से यहां टूरिज्म को बढ़ावा देने के हेतु से इस जगह को काफी अच्छी तरह से विकसित किया है। नाडाबेट में नडेश्वरी माता का प्रसिद्ध मंदिर स्तिथ है जिसकी बड़ी मानता है और यह मंदिर बहुत ही प्राचीन और ऐतिहासिक है। पास का बड़ा शहर पाटण ओर पालनपुर है और अहमदाबाद से नाडाबेट की दूरी 260 km है आप यहां सड़क मार्ग से पहुच सकते है।
जय माताजी ।
गुजरात के सरहदी सुइगाम के नजदीक पाकिस्तान बोर्डर पर नडेश्वरी माता का मंदिर आया हुआ है । दिनांक 28/3/15 के दिन इस मंदिर में नुतन संकुल का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल , स्वामी सच्चिदानंदजी महाराज , तथा आई श्री गंगामा की उपस्थिति में किया गया । गौरतलब बात यह है कि नडेश्वरी माता के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर चारण जगदम्बा आई श्री वरवडीजी का है जुनागढ के राजपूत राजा रा'नवघण ने जब अपनी मुह बोली बहन जाहल को बचाने के लिए सिंध पर आक्रमण किया था , तब चारण जगदम्बा आई वरवडीजी ने इस स्थल पर रा'नवघण के विराट सैन्य को भोजन करवाया था तथा सिन्ध जाने लिए समुद्र में मार्ग कर दिया था । और तबसे यहां पर रण हो गया है । आई वरवडीजी चारणों की " नरा " शाखा के थे इसलिए यह स्थान नराबेट नाम से मशहूर था तथा आई को नरेश्वरी के रूप में पहचाना जाता था । परंतु बाद में इस का अपभ्रंश हो कर नडाबेट और नडेश्वरी माता हो गया । जैसे कि हमारी चारण जगदम्बाओं के अन्य मंदिरों का इतिहास भुला दिया गया इस स्थान पर भी वही स्थिति होने को थी तब यहां के जागृत चारण प्रतिनिधियो ने पूर्ववत इतिहास को समाज के सामने रखा और आई वरवडीजी के इतिहास से अवगत किया । मंदिर के स्थान पर तथा कार्यक्रम की पत्रिकाओं में " नडेश्वरी माता ( आई वरवडीजी ) " ऐसा सपष्ट रुप से उल्लेख किया गया । कार्यक्रम के मंच पर से सभी प्रतिनिधियों ने भी यही बात कही । और विशेष रूप से यह चारण आई का मंदिर होने के कारण चारणों की आई परंपरा के ज्योतिर्धर आई श्री गंगामा को मंच पर बिराजमान करवाया गया , तथा मुख्यमंत्री ने भी आई श्री गंगामा को वंदना करते हुए आई परंपरा के आशिर्वाद लिए
अगर आपको यह वीडियो पसंद आये तो इसे like Share और चैनल को Subscribe करना न भूले, आप अपना सुझाव Comment करके दे!
धन्यवाद.
daily gsrtc bus time :- 1:50 pm in ahmedabad gita mandir
nadabet : 8:00 pm
fair :- 150 around
best journey every and well experience GSRTC driver
#TravelingtoIndiaPakistanborderbyGsrtcbus
#बससेपाकिस्तान
============================================================
Please follow us on
Instagram:- / _itz_ashish__07_
Contact us :- [email protected] , [email protected]
Please SUBSCRIBE Channel:-
/ @ashishmusafar
LIKE ||COMMENTS || SHARES || SUBSCRIBE
Love You All !!
============================================================