धोनी ने बना डाला विश्व रिकार्ड हार कर भी दिल जीत ले गए माही IPL 2024

Опубликовано: 02 Апрель 2024
на канале: Techno And Educator
139
46

हार कर भी दिल जीत ले गए माही बना डाला विश्व रिकार्ड
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
धोनी माही भाई
चेन्नई की हार के बावजूद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इसका सबसे बड़ा कारण धोनी रहे। उन्होंने आठवें नंबर पर उतरकर फैंस का पैसा वसूल मनोरंजन किया। दिग्गज बल्लेबाज ने मात्र 16 गेंदों में चौर चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 231.25 का रहा। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए महेंद्र सिंह धोनी आए। उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया और 37 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने भी 21 रन की नाबाद पारी खेली। धोनी और जेडजा के बीच 51 रन की नाबाद साझेदारी हुई, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

कृपया करके वीडियो पूरा देखें अगर वीडियो अच्छा लगा हो तो आपका एक सहयोग से मुझे थोड़ी सी खुशी प्राप्त हो गई है प्लीज हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे और वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें taki main ISI tarah video बनाता रहूं।


Please Subscribe
#Technoandeducator

#trending
#trendingnews
#viralvideo
#ipl2024
#shortsvideo
#trending