DBLIVE | 19 September 2016 | Uri Terror Attack

Опубликовано: 19 Сентябрь 2016
на канале: DB Live
80
0

उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या 20 हो गई है...आज इन जवानों को श्रीनगर में सेना के बादामी बाग कैंप में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती भी मौजूद थीं...वहीं आर्मी कैंप में हुए आतंकी हमले के बाद से ही केंद्र सरकार एक्शन में नज़र आ रही है..पाकिस्तान प्रायोजित बताए जा रहे इस हमले का जवाब कैसे दिया जाए..इस पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की..इस बैठक में राजनाथ सिंह, मनोहर पर्रिकर समेत सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे..इससे पहले राजनाथ सिंह, मनोहर पर्रिकर ने पीएम मोदी को उरी हमले को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी..साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हाई लेवल मीटिंग की थी..इस बैठक के बाद गृहराज्य मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के कहने से कुछ नहीं, हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है. हमें जो करना है सोच समझकर करेंगे...आपको बता दें कि रविवार तड़के उरी आर्मी बेस पर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं और 25 अन्य घायल हैं। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है..बताया जा रहा है कि आतंकी पीओके के रास्ते सुबह करीब पांच बजे के आसपास घुसे और फिर ताबड़तोड़ ग्रेनेड फेंके जिससे कुछ बैरकों में आग लग गयी। बैरक में आग लगने से एक तंबू में सो रहे डोगरा और बिहार रेजिमेंट के 20 जवान जिंदा जल गए।----





कश्मी र में 26 सालों में सेना के ब्रिगेड मुख्याजलय पर यह सबसे बड़ा हमला है..इस हमले में हमारे 20 जवानों ने बलिदान दे दिया...लेकिन यहां सवाल है कि कब तक हमारे जवान ऐसे ही मारे जाएंगे...अब मोदी सरकार ऐसे हमलों से निपटने के लिए क्या रणनीति अपनाती है..इस पर सबकी निगाहें टिकी है...देखते रहिए डी बी लाइव