🙏🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🙏प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला एवं ग्राम सेवा पथ ट्रस्ट गम्हरिया घाघरा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर उन्हे संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया तथा राज्यपाल महोदय ने कहा''आपकी संस्थान पूरे भारत में बहुत अच्छा कार्य कर रही है आप इसी तरह लग रहे मानवता एवं प्राकृतिक से जुड़े कार्य में मेरे द्वारा जो भी कार्य होंगे आप मुझे बताएं मै जरूर पूरा करने का प्रयास करूंगा ।'' राज्यपाल महोदय को गुमला के क्रिएटिव बच्चों के विषय में बताया गया और उनसे बोला गया कि बच्चों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आपसे मिलना चाहते हैं तो उन्होंने कहा '' जरूर आप उन्हें लेकर आएं हम आपस में मिलकर बातचीत करेंगे बच्चों से मुझे मिलकर उन्हें शिक्षा एवं रचनात्मक से जुड़ी बातें करना अच्छा लगता है ।''इस प्रतिनिधि मंडल में डॉक्टर पिंकी साहू, बीके मंजू बहन, बीके अमित भाई, बीके विनेश भाई एवं पंकज कुमार थे ।
🙏धन्यवाद🙏