kkr will retain 4 players in ipl 2025IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स
ऐसे में आइए जानते हैं कि मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर किन चार खिलाड़ियों पर भरोसा जताकर उन्हें रिटेन कर सकती हैं
पहले नंबर पे
श्रेयस अय्यर है
Kkr की रिटेन लिस्ट में सबसे पहला नाम कप्तान श्रेयस अय्यर हो सकता है अय्यर ने ipl 2024 में बेहद ही शानदार कप्तानी का मुजाहिरा पेश किया. अय्यर 2024 मे kkr को चैंपियन बनाये हालांकि 2023 में इंजरी के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर थे
लेकिन इस बार भी वो टीम मे होंगे
दूसरे नंबर पे
सुनील नरेन
कोलकाता के नरेन ने ipl 2024 में टीम के लिए गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. नरेन को शानदार प्रदर्शन के लिए सीज़न का 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़ इसके अलावा बॉलिंग करते हुए उन्होंने 17 विकेट चटकाए थे सायद ही इनको kkr छोड़ेगी
तीसरे नंबर पे
रिंकू सिंह लंबे वक़्त से kkr का हिस्सा हैं. रिंकू को kkr ने 2018 में अपने साथ जोड़ा था. इस साल भले ही रिंकू का बल्ला ज़्यादा नहीं चल सका, लेकिन पिछले सीज़न में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था रिंकू कोलकाता के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. ऐसे में टीम रिंकू को 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है
चौथे नंबर पे
आंद्रे रसेल 2014 कोलकाता के साथ जुड़े हैं. रसेल kkr के अहम ऑलराउंडर हैं ipl 2024 में रसेल ने बैटिंग करते हुए 222 रन स्कोर किए. इसके अलावा बॉलिंग में उन्होंने शानदार औसत से 19 विकेट झटके
#cricket
#indiancricketer #bhumrah #cricketlover #bumraha
@sportskeedacricket4040
@kolkataknightriders .
@cricketcomau @officialenglandcricket @pakistancricket @CricketAakash @iplt2