🙏🙏प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालयगुमला के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान कंदर्प प्लस टू उच्च विद्यालय पालकोट में किया गया जिसमें 500 से अधिक विद्यार्थियों के उपस्थिति में ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों द्वारा नशा से होने वाले हानी के विषय में बच्चों को बताया गया और शपथ दिलाई गई कि अपने जीवन काल में स्वयं तो नशे से दूर रहे हैं समाज के अन्य लोगों को भी नशा से दूर रखने का प्रयास करें जिससे कि हमारा समाज सुधरेगी और राष्ट्र एक विकसित भारत की ओर अग्रसर होगा।इस कार्यक्रम में को ब्रह्माकुमारी संस्थान से बीके गीता बहन ममता बहन अमृता बहन सूचिता कुसुम वहां बीके मंगल भाई बीके संजय विनय कृष्णा जनेश्वरसूर्य नारायण भाई जगन्नाथ भाई के साथ ही प्लस टू विद्यालय के शिक्षक लालजीत साहू के साथ अनेक शिक्षकों का विशेष योगदान रहा ।