Tiger Challenged Sunny Deol To Break His Gadar 2 Record in Ganpath Movie
#gadar2 #gadar2boxofficecollection #gadar2reaction #gadar2trailer #ganpath #ganpathtrailer #ganpathreleasedate #sunnydeol #tigershroff
#startubetv
#fullmoviefree
#BollywoodThikana
#LallantopCinema
#beinghumanclub
#e24
#E24
#E24channel
#AJazenda
#Crazy4Bollywood
#KunalGuru
#fsstarnews
#filmybossdk
#BollywoodHungama
#ReviewBazaar
#storifyinggshit
#zeetv
#zeestudio
#BollywoodGupChup
#viralnewsjunction
#filmiindianmoviemines
#zeemusiccompany
#MovieShuvie
Keywords:-
SR BOLLYWOOD NEWS
Bhojpuri Ki khabre
Bollywood Eye
Unsuccessful INSAAN
Crick Bolly
Fact ware
Mr DK Talk
Mission Explorer
RUDRA tv
News Express
in Video Words :-
दोस्तों अब सनी देओल की गदर 2 फ़िल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की गणपत फ़िल्म को सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर के दिन रिलीज किया जाएगा। और क्या सच में टाइगर श्रॉफ ने ओपन चैलेंज दे दिया है? सनी पाजी की गदर 2 फिल्म को
जी हाँ, टाइगर श्रॉफ का ऐसा कहना है कि मेरी फ़िल्म सनी देओल की गदर 2 फ़िल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
और तब से ही दोस्तों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सनी देओल और टाइगर श्रॉफ के फैन्स आपस में ही लड़ पड़े हैं। और क्या सच में अब सनी पाजी की टेंशन बढ़ चुकी है? क्योंकि गदर 2 फिल्म का रिकॉर्ड तो शाहरुख खान की जवान फ़िल्म ने भी नहीं तोड़ पाया था और अभी भी गदर 2 फ़िल्म सिनेमाघरों में बना हुआ है?
जी हाँ, जवान फिल्म को दोस्तों रिलीज होकर 32 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। और जवान फिल्म को बहुत सारे सिनेमा घरों से बाहर कर दिया गया है।
टाइगर ऑफ की गणपत फ़िल्म में आप लोगों को टाइगर श्रॉफ समेत कृति सेनन समेत बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं और दोस्तों यह फिल्म
का जो बजट है वह भी 200 करोड़ से लेकर 250 करोड़ का बताया जा रहा है
इस फिल्म में आप लोगों को बहुत ज्यादा ऐक्शन और बहुत सारे VFX देखने को मिलेंगे।
लेकिन दोस्तों टाइगर श्रॉफ का अचानक से सनी पाजी को चैलेंज देना बहुत ज्यादा अजब सी बात है।
आइए एक नजर डालते हैं गदर 2 फ़िल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर।
ओपनिंग डे पर गदर दो ने 40.10 करोड़ की कमाई की थी।
और अभी तक तो गदर 2 ने 1050 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
मुझे ऐसा लगता है कि गणपत फ़िल्म इतना ज्यादा कमाई नहीं कर सकता है क्योंकि दोस्तों गदर 2 फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे में ही 40 करोड़ का कलैक्शन किया था
Mission Raniganj फ़िल्म भी गदर 2 फ़िल्म के सामने कुछ खास नहीं कर पा रही है क्योंकि अक्षय कुमार 1 साल में 6- 6 , 10- 1p फ़िल्म कर रहे है और पैसे कमाने के लालच में अक्षय कुमार अपने एक्टिंग करियर के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रहे है। दोस्तों इस समय गदर 2 फिल्म के पास स्क्रीन बहुत कम हो चुकी है क्योंकि इस फ़िल्म को रिलीज हो कर दो महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है और बात करें गणपत फ़िल्म की तो गणपत फ़िल्म को बहुत ज्यादा स्क्रीन मिलेगी। क्योंकि यह फ़िल्म अभी ही रिलीज होने जा रही है। तो ऐसे में लाजमी है की गणपत फ़िल्म को ढेर सारी स्क्रीन मिलेगी,
लेकिन गदर 2 फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल है क्योंकि शाहरुख खान की जवान फ़िल्म भी सिनेमाघर में गदर 2 फ़िल्म के सामने रिलीज हुई थी लेकिन अब बहुत सारे सिनेमाघरों से जवान फ़िल्म को बाहर कर दिया गया है। लेकिन गदर 2 अभी भी सिनेमाघर में चल रही है
दोस्तों ये बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से निकलकर आ रही है कि टाइगर ऑफ ने सनी पाजी को ओपन चैलेंज दे दिया है। उनकी फिल्म गदर 2 से ज्यादा की कमाई करेगी
अब कमेंट करके आप ही बताएं आपको क्या लगता है क्या गणपत फ़िल्म गदर 2 फ़िल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं?
*******************************************
StarTube Tv पर दिखाए गए किसी भी वीडियो से अगर किसी को कोई शिकायत है तो हमें ईमेल करें वीडियो जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी हमारे चैनल से डिलीट कर दी जाएगी। Cont :- [email protected]
Subscribe Our YouTube Channel 👇🏻
/ @startubetv
***************************************
As per 'fair use policy' i have used some google photos and viral videos in my videos. That's why I give the credit to its original owner. But still you have problem then please mail me before giving Copyright Strike. I will remove the video within 24 hours. Thanks.
****************************************