You must know that the monthly Shivratri fast is celebrated every month in the fourth part of the KrishnaPaksha. The half-night of Fallgun Mas in Chaturdasi is called 'Mahashivaratri'. The day of Mahashivaratri is considered to be very auspicious. In this video we will tell you about Mahashivrati 2018 Date and Time with Shivratri Lord Shiv worship tips pooja Vidhi.
यह तो आप जानते ही होंगे कि मासिक शिवरात्रि का व्रत प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया है. फाल्गुन मास को चतुर्दशी में पड़ने वाली अर्द्धरात्रि को 'महाशिवरात्रि' कहा जाता है। महाशिवरात्रि पर व्रत लेने और जागरण करने का परम्परा प्रचलित है. महाशिवरात्रि का दिन अत्यन्त फलदायक और शुभ माना गया है। माना जा रहा है कि इस वर्ष भारत में 2 तिथि में शिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा. 13 फरवरी 2018 मंगलवार के दिन श्री महाशिवरात्रि व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, भौम प्रदोष व्रत का आगमन होगा।