गेहूं की फसल में जड़ माहू कीट का प्रबंधन | Pest Management of Root Aphids for Wheat

Опубликовано: 29 Октябрь 2020
на канале: RFInformationServices
297
6

@RFInformationServices
गेंहू की फसल मे जड़ों मे माहूँ का प्रकोप होने पर फसल पीली पड़ती है, जिसमे निचली पत्तियाँ पहले पीली पड़ती है और बढ़वार रुकती है। यह कीट जड़ के पास मच्छरों के रूप मे दिखाई देगा और यह कीट रसचुसते रहते है। गेहूं के खेतों मे जगह-जगह पौधे पीले होकर सूखने लगता है, इसके नियंत्रण के अनुशंसित कीटनाशकों का समय पर छिड़काव करना चाहिए।