@RFInformationServices
गेंहू की फसल मे जड़ों मे माहूँ का प्रकोप होने पर फसल पीली पड़ती है, जिसमे निचली पत्तियाँ पहले पीली पड़ती है और बढ़वार रुकती है। यह कीट जड़ के पास मच्छरों के रूप मे दिखाई देगा और यह कीट रसचुसते रहते है। गेहूं के खेतों मे जगह-जगह पौधे पीले होकर सूखने लगता है, इसके नियंत्रण के अनुशंसित कीटनाशकों का समय पर छिड़काव करना चाहिए।