#नशा_मुक्त_अभियान_लचरागढ़

Опубликовано: 19 Октябрь 2024
на канале: LOCAL MEDIA
62
4

🙏🇲🇰प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला के द्वारा लचरागढ़ में नशा मुक्त भारत अभियान के रथ के साथ ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने लचरागढ़ मेंन रोड में निखिल अग्रवाल के नेतृत्व में रथ का नेतृत्व किया और लोगों को नशा के प्रति जागरूक भी किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप एसआई जितेंद्र जी समाजसेवी राजेश अग्रवाल नंदकिशोर अग्रवाल रामावतार अग्रवाल नीरज साहू अजय अग्रवाल विजय अग्रवाल कृष्ण अग्रवाल नरेश अग्रवाल आदि की गौरवमई उपस्थिति में रैली मेंन रोड होते हनुमान मंदिर के पास समाप्त हुआ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान से बीके अमृता बहन बीके अंकित बहन बीके गीता बहन कुसुम बीके संजय बीके मंगल बीके विनय बीके सूर्य नारायण पंकज आदि की गौरवमई उपस्थिति में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी मेडिकल विंग व भारत सरकार के सहयोग से चलाया जा रहा है। धन्यवाद।